बैरिकेट तोड़कर चोरी करके बोलेरो पिकअप को लेकर जाते हुए दो लुटेरों को गाड़ी सहित दबोचा ।

जिला द्वारका के बाबा हरिदास  नगर पुलिस ने सुरखपुर बार्डर के बैरिकेट तोड़कर चोरी करके बोलेरो पिकअप को लेकर जाते हुए दो लुटेरों को गाड़ी सहित दबोचा ।


✍️विशेष-संवाददाता अनीता गुलेरिया ।




जबसे लॉक डाउन हुआ है दिल्ली के सभी हरियाणा बॉर्डर को पूरी तरह से सील बंद किया गया है । सुरखपुर बॉर्डर के बैरियर पर हर पल पुलिस की तैनाती मौजूद  रहती है । रात पौने-दस बजे के करीब एक बोलेरो-पिकअप गाड़ी काफी तेज रफ्तार से दौड़ती हुई आई और बॉर्डर पर लगे बैरियर को तोड़ते हुए आगे निकल गई, तभी उसके पीछे एक सफेद रंग की मारुति आई उसमे बैठे लोगों ने वहां तैनात पुलिस को बताया  अभी जो गाड़ी निकली है,वह उनकी है व कुछ लोग उसको चुरा कर ले जा रहे हैं और हम उनका पीछा कर रहे हैं,यह सुनते ही एस आई नरेश और सिपाही नवीन ने तुरंत उनकी गाड़ी में बैठते हुए आगे निकली बोलेरो का तेजी से पीछा करना शुरू किया,तकरीबन तीन किलोमीटर की दूरी तय करने पर आगे रास्ते मे डंडा लेकर खड़े लोगों ने पुलिस को बताया,एक तेज रफ्तार से आती हुई गाड़ी रोड पर अभी पलटी है, और उसमें सवार दो लड़के गाड़ी से निकल कर पास के खेतों में भाग गए हैं । हम उनकी सदिग्ध गतिविधियों को चलते यहां पर उन्हीं को ही देख रहे थे । पुलिस ने खेतों के चारों तरफ घेराव करते हुए आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ लिया । एडिशनल डीसीपी आरपी मीना अनुसार पकड़े गए लुटेरों में से एक का नाम राहुल उम्र (23)  रोहतक से,दूसरा आरोपित अजय जो जुवेनाइल है गोपाल नगर से, गाड़ी का मालिक जो नजफगढ़ के गोपाल नगर से है,पुलिस को शिकायत दौरान बताया,देर रात के समय हमारे घर के बाहर खड़ी बोलेरो-पिकअप जिसका नंबर DL-1LT 8735 को स्टार्ट करके जैसे ही यह लोग भागे,तो कुत्तों की भौंकने की आवाज से हम सभी जाग गए,हमने दुसरी गाडी से इनका पीछा करना शुरू कर दिया था,तभी नाके पर मौजूद पुलिस जिनकी मदद से गाडी मिलने के साथ आरोपियो के पकडे जाने से खासतौर पर   एसआई नरेश का तहेदिल से धन्यवाद व्यक्त किया । बाबा हरिदास पुलिस ने दोनो पर चोरी और लॉक-डाउन के नियमों का उल्लंघन करने के तहत-मामला दर्ज कर लिया है ।