छावला-पुलिस ने जाल बिछाते हुए दो शराब-तस्करों को किया गिरफ्तार ।

एंबुलेंस के अन्दर 25 कार्टन अवैध-शराब हुई बरामद, मुख्य आरोपी की तलाश जारी ।


✍️विशेष-संवाददाता अनीता गुलेरिया ।



दक्षिण-पश्चिमी जिला के साथ लगते हरियाणा बॉर्डर पर चार नाकेबंदी (पिकेट) पर पुलिस की लगातार सख्त निगरानी जारी है, तभी छावला पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली एक हरियाणा नंबर की एंबुलेंस जिसमें भारी मात्रा में अवैध-शराब रखी हुई है,कुतुब विहार इलाके में सप्लाई के लिए आ रही है,सूचना मिलते ही एसीपी अशोक त्यागी के दिशा- निर्देशन में एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा के नेतृत्व में हवलदार ईश्वर, सिपाही महेंद्र व प्रदीप की मजबूत टीम ने कुतुब-विहार के नजदीक श्मशान घाट के पूरे रोड पर तुंरत जाल-बिछाकर बैरिकेट लगाते हुए पूरे रास्ते को बंद कर दिया । तकरीबन सुबह नौ बजे के करीब हरियाणा नंबर की एक प्राइवेट एंबुलेंस को आते हुए देखा गया,पुलिस ने चेकिंग के लिए जैसे ही उसे रुकने का इशारा किया तो चालक एंबुलेंस को रोकने की बजाए तेज रफ्तार से दौडाते हुए फरार होने की कोशिश करने लगा,लेकिन पहले से जाल-  बिछाए बैठी पुलिस ने घेराव करके दोनों आरोपियों को धर- दबोचा,मौके पर ली गई तलाशी दौरान एंबुलेंस के अंदर से 25 कार्टन जिसमें 816 आधा-पव्वे व 97 बोतले अवैध-शराब बरामद होते ही पुलिस ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया । द्वारका उपायुक्त अंटो अलफोंस ने मीडिया-समक्ष बताते हुए कहा हमारे जिला द्वारका पुलिस की ओर से कई तरह की गाड़ियों से अवैध-शराब की बरामदगी होती रहती है,लेकिन एंबुलेंस में शराब- तस्करी का यह नायाब-तरीका पहली बार सामने आया है,पकड़े गए आरोपियों में से एक का नाम हरीश लोहिया उम्र (34)दवेंद्र उम्र (40) दोनों ही बसंत-विहार से हैं, पुलिस की कड़ी पूछताछ दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया,वह दोनो जय सिंह नाम के शख्स के लिए काम करते थे,वह उनको शराब-तस्करी काम के लिए दो हजार रूपए देता था । डीसीपी अनुसार जय सिंह ने महज दो महीने पहले ही प्राइवेट एंबुलेंस में ड्राइवर की नौकरी  ज्वाइन की थी,पकड़े गए शराब तस्करों ने बताया,बहादुरगढ से जय सिंह पहले से ही इस प्राइवेट एंबुलेंस का शराब-तस्करी के धंधे के लिए इस्तेमाल करता आ रहा था,आज वह लोग छावला इलाके में शराब-सप्लाई के लिए आए थे, लेकिन पुलिस की पैनी-निगाहों से बच नहीं सके व पकड लिए गए, छावला पुलिस दिल्ली-आबकारी एक्ट U/S 33/38/58 के तहत मामला दर्ज कर गहन-छानबीन करते हुए हुए मुख्य-आरोपी शराब तस्कर एंबुलेंस चालक जय सिंह की तलाश में छापेमारी करते हुए उसे ढूंढने में लगी है,पुलिस ने आरोपी के जल्दी पकड़े जाने के आसार जताए हैं,द्वारका डीसीपी अंटो अलफोंस ने छावला पुलिस द्वारा मुस्तैदीपूर्वक की गई कार्यशैली की जमकर तारीफ करते हुए,विशेषकर छावला एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा का जो लॉक-डाउन के चलते हर तरह की कार्यशैली में अग्रसर रहते हुए, अपने इलाके में पूरी तरह क्राइम को कंट्रोल मे किए हुए है मुख्य- बधाई का पात्र बताया ।