कोराना के चलते पुलिस ने जागरूकता अभियान के तहत लॉकडाउन के अनुपालन मे लोगों को सतर्क किया ।


गाजीपुर -सोनु सिंह ।


शनिवार के दीन करीब 12बजे बरेसर थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के द्वारा फोर बिलर के जरिये रुट मार्च किया और लोगों को लाक डाउन पालन और सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने की अपील की।पुलिस लगातार लोगों से घरों में रहने और कोरोना वायरस से बचाव के उपाय अपनाने की अपील कर रही।रूटमार्च के दौरान रास्ते में जो लोग भी बेवजह घूमते हुए नजर आए उन्हें उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य और बरेसर थाना अध्यक्ष संजय मिश्रा ने फटकार लगाते हुए घर जाने को कहा साथ ही बिना मास्क लगाए दिखने वाले को भी फटकार लगाते हूवे थाना अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा की जो लोगों बीना मास्क के घर से बाहर निकले गे उन लोगों के खिलाफ सक्त कार्यवाही की जायेगी इश दौरान उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य,नायब तहसीलदार ,बरेसर थाना अध्यक्ष संजय मिश्रा, बाराचवर चैकी इंचार्ज प्रदीप सिंह, कान्स्टेबल सुधीर शुक्ला,कान्स्टेबल दिवाकर सिंह,कान्स्टेबल दुर्गेश खरवार,महीला कान्स्टेबल खुशबू पाठक सभी पुरूष और महिला पुलिस कर्मी मौजूद रहे।