लॉक डाउन के चलते गाजीपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों को सतर्क किया ।


गाजीपुर- सोनू सिंह ।


कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू किए गए तीसरे चरण के लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने तथा  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए पुलिस प्रशासन की संयुक्तटीम ने मंगलवार को पूरे बरेसर थाना क्षेत्र में रुट मार्च किया।बरेशर थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों से यह अपील कर रहे थे कि लॉकडाउन का पालन करें। यदि किसी जरूरी कार्य के लिए घर से बाहर निकलते है तो मास्क अवश्य पहने क्योंकि सावधानी ही कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव है।बरेसर थानाध्यक्ष संजय मिश्रा तथा चौकी इंचार्ज प्रदीप सिंह के नेतृत्व में बरेसर थाना से रूट मार्च निकाला गया। यह रूट मार्च बरेसर बजार,जहूराबाद,अलावलपूर चट्टी ,माटा बजार,बाराचवर चट्टी,दीलशादपूर,सिउरीमहट होते हुए तिराहीपुर बाडर तक गये। रूट मार्च के माध्यम से प्रशासन ने लोगों को यह संदेश दिया कि लाकडाउन के तीसरे चरण का पालन भी पहले की ही भांति पूरी सतर्कता से करें।रूट मार्च में बरेसर थानाध्यक्ष संजय मिश्रा,बाराचवर चौकी इंचार्ज प्रदीप सिंह,SIहैदर अली मंसूरी,SIजितेंद्र उपाध्याय,कान्स्टेबल सुधीर शुक्ला,अवदेश राणा,अभिषेक यादव,दिवाकर सिंह,महीला कान्स्टेबल खुशबू पाठक,पूनम,निलम,अनुष्का
सहित, पुरूष तथा महिला सभी पुलिस कान्स्टेबल रूट मार्च में मौजूद  रहे।