उत्तर-पश्चिमी जिले के बिंदापुर थाना एसएचओ ने गरीब लोगों को फ्री-मास्क बांटे ।


उत्तर-पश्चिमी जिले के बिंदापुर थाना एसएचओ ने गरीब लोगों को फ्री-मास्क बांटे, बीमारी के बारे में सचेत करते हुए आरोग्य-ऐप को डाउनलोड करने को कहा ।


✍️विशेष-संवाददाता अनीता गुलेरिया 


बिंदापुर थाना एसएचओ ने अपने इलाके में गरीब लोगों को फ्री  मास्क बाटे,और इह महमारी से बचने के लिए किस तरह से सावधानी रखी जा सकती हैं, बताते हुए कहा हर आदमी एक दूसरे से कम से कम छह फिट की दूरी कायम रखते हुए,अपने मुंह पर मास्क पहनकर रखें,जरूरी नहीं है मास्क बाजार के ही हो, आप घर पर किसी साफ कपड़े से मास्क बनाकर पहन सकते हो । भारत सरकार ने एक आरोग्य-ऐप जारी किया है,अगर कोई कॅरोना संक्रमित हुआ है तो उसकी सारी जानकारी इस ऐप पर मिलेगी, मीडिया-समक्ष बताते हुए कहा आजकल हर कोई कोरोना के खौफ में इतना ज्यादा है,यदि उसे मामूली सर्दी,जुकाम भी होता है तो वह अपने आपको कोरोना संक्रमित समझने लगता है और कई लोग इस से डिप्रेशन का शिकार भी हो रहे हैं,इससे बचने के लिए यह ऐप जारी किया गया है,मान लो आप कुछ दिन पहले किसी रेहडी,दुकान पर किसी के सर्कल में आते हैं और चार-पांच दिन बाद वह कोरोना पॉजिटिव आता है,तो आपको इसकी जानकारी इस ऐप पर मिल जाएगी,यदि आपको पता है कि आप भी उसके सर्कल में आए है, तब आप समय रहते अपनी जांच करवाते हुए खुद को सुरक्षित कर सकते हैं । इसलिए हम सबको यह ऐप डाउनलोड करवा रहे हैं, उन्होंने अपने इलाके की समाज सेवी-लोगो का धन्यवाद करते हुए कहा,दिल्ली सरकार व समाज सेवी संस्थाएं भोजन,राशन सब बांट रही हैं, लेकिन मेरा अपना यह मानना है कि हमे उन लोगो पर ज्यादा देने की जरूरत है ।जिनको इस बीमारी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है,और मैं चाहता हूं समाज सेवी संस्थाएं व सरकार को इन गरीब झुग्गी- झोपड़ी इत्यादि लोगों को हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था करें,ताकि यह लोग साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए अपने आप को रोग-संक्रमण रहित रख सके । यदि हम इन लोगों को  सुरक्षित रखने मे कामयाब हो गए,तभी हम अपने इलाके के हर कलोनी,अपार्टमेंट व सोसाइटी को सुरक्षित रख पाएंगे । इसलिए मेरा सब से यही कहना है यदि आपको कोई जरूरी काम है,तभी घर से निकले,अन्यथा व्यर्थ मे बाहर ना घूमें,नही तो आप लोगों पर सख्त कानूनी कार्यवाही हो सकती है । बिंदापुर पुलिस ने बिना पास के बेवजह घूमने वालो के खिलाफ अब तक कई दर्जनो-मुकदमे दर्ज भी किए है ।